बेगूसराय : सोमवार से लापता बच्ची का झाड़ियों में मिला शव, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कल सुबह से लापता 12 वर्षीय बच्ची का शव घर से कुछ दूर झाड़ी से बरामद किया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने गोधना गांव के निकट एनएच 28 को जाम कर दिया है। पूरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव की है । बताया जाता है कि रामु तांती का 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी कल सुबह 10 बजे घर से किसी काम को लेकर निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजन दोपहर के बाद से लगातार खोजबीन कर रहे थे आज सुबह बछवारा थाना पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी गई । इसी बीच आज दोपहर बच्ची का शव गांव के बाहर एक झाड़ी से बरामद किया गया।

घटना से आक्रोशित लोग एनएच 28 को गोधना गांव के निकट जाम कर दिया है ।घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस डांग स्क्वायर का इंतजार कर रही है दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है और सड़क को जाम कर विरोध किया जा रहा है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article