इसे कहते हैं असली शराबी, न पुलिस का डर न जान की फ़िक्र, बीच सड़क पर करता रहा ड्रामा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जहां पिछले 3 से 4  दिनों के दौरान बिहार में शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.  वही सोमवार को सीएम के गृह जिले नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के बेलदरिया गांव के समीप बीच सड़क पर एक व्यक्ति शराबबंदी कानून का मज़ाक उड़ाते हुए, शराब के नशे में घंटों ड्रामा करता रहा. इसे न पुलिस का डर था न जान की. जबकि यह सड़क काफी व्यस्त है और यहां बड़े छोटे वाहनों का हमेशा आना-जाना जारी रहता है| इसके बावजूद निडर होकर यह शख्स जान की परवाह किए बगैर सड़क पर ड्रामा करता रहा और लोग मूकदर्शक बने रहे। ड्रामा कर रहे व्यक्ति का नाम लक्ष्मण चौहान बताया जाता है, उसकी पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और यह सुबह से शारब पीकर सड़क पर ड्रामा कर रहा है.

बताया जाता है कि इस गांव में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है. यही वजह है कि लोगों को न शराब खरीदने में दिक्कत होती है और न शराब पिने में. शराब पीकर आए दिन लोग इस तरह का तमाशा करते रहते हैं. बड़ी बात है कि पिछले कुछ दिनों में शराब के कारण 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ऐसे में खुलेआम शराब पीकर तमाशा कर रहा शख्स इकलौता तो नहीं होगा. गौरतलब है शराबबंदी को लेकर सरकार एक्शन के मूड में हैं, वहीं कई जिलों में पुलिस की छापेमारी जाहिर करती है कि अब शराब न बनाने देंगे न बेचने. इसके बावजूद सीएम के गृह जिले में इस तरह का तमाशा पुलिस प्रशासन के नियत पर सवाल खड़े कर रहा है.

Share This Article