सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में छठ महापर्व के नहाए खाए को लेकर गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट की है। बताया जाता है कि भगवान पुर प्रखंड के रघुनंदन पुर गांव निवासी अमरेश चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार नहाए खाए को लेकर अयोध्या गंगा घाट में गंगा स्नान करने गया था। स्नान के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया । स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की गई लेकिन 3 घंटे तक शव को बरामद नहीं किया जा सका। घटना की सूचना पर तेघरा एसडीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है। आज नहाए खाए को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। अमन कुमार के डूबने से घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें इससे पहले रविवार को भी एक बड़ा हादसा देखने को मिला था. छठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान करने पहुंची एक महिला की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। ये घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गंगा घाट की है। बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के मनीअप्पा पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी अविनाश पोद्वार की 30 वर्षीय पत्नी ललिता देवी आधा दर्जन महिलाओं के साथ छितरौर गंगा घाट स्नान करने आई थी। गंगा स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई . वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घाट पर समुचित व्यवस्था करने की मांग की है क्योंकि इस गंगा घाट पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट