सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार देर शाम भानस ओपी क्षेत्र के दिनारा प्रखंड अंतर्गत भुआवल गांव स्थित लगभग 25 वर्षीय युवती की सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लाश को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम की घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है। जब ग्रामीण शनिवार की संध्या में अपने खेत में लगे फसल को देखने गए थे. इसी दौरान खेत में सिर कटी युवती की लाश देख ग्रामीण ने हल्ला किया। जिससे अन्य गांव के ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गये व घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही भानस ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर सासाराम सदर अस्प्ताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पोस्टमार्टम कर 72 घण्टे के लिए सर कटी शव को सुरक्षित रखवाया। युवती की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है . ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण ने घटना के बारे बताया कि गांव के धान के खेत में एक अज्ञात युवती की सिर कटी लाश को स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया। सूचना मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षंन. के सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया था. मृत युवती बैगनी रंग का समीज और नीले रंग का सलवार पहनी हुई थी एवं उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष होने की संभावना है.
साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों से सिर कटी लाश के बारे में जानकारी ली गई लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और ना ही उसके सिर का पता चल पाया है. घटनास्थल के आसपास सिर खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिल पाया. सर कटी युवती की लाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को शीत शव गृह में 72 घण्टो के लिए सुरक्षित रखा गया है और अंत मे उन्हों ने बताया कि अपने सूचना तंत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , समाचारों पत्रो एवं सोशल मीडिया से खबर के माध्यमों से अज्ञात सर कटी युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. इधर अज्ञात सिर कटी लाश की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट