गोपालगंज में पुलिस ने चार महिला समेत 25 तस्करों को किया गिरफ्तार, लगातार चल रही छापेमारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में आई पुलिस की टीम पूरे बिहार में मिशन क्लीन में जुट गई है. जगह-जगह छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने में लगी है. इसी क्रम में पुलिस ने गोपालगंज के सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर चार महिला समेत 25 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आनंद कुमार ने निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने लगातार छापेमारी कर देसी व बनावटी शराब को जब्त भी किया है.

बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाने की पुलिस ने छह लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सिधवलिया थाने की पुलिस ने एक जगह से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद की है। जबकि दूसरे जगह से 60 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार दो तस्करों को दबोचा है। कुचायकोट थाने की पुलिस ने एक बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरौली थाने की पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।

उचकागांव थाने की पुलिस ने 14 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। मांझागढ़ थाने की पुलिस ने 215 लीटर विदेशी शराब व एक बाइक के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। कटेया थाने की पुलिस ने दो सौ लीटर शराब के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। विजयीपुर थाने की पुलिस ने पांच लीटर शराब बरामद की है। भोरे थाने की पुलिस ने 19 लीटर चुलाई शराब व आठ सौ एमएल विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Share This Article