सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले के थाना क्षेत्र के हरदिया स्थित सेक्टर डी से दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण करने का मामला सामने आया है. हालांकि अपनी योजना को अंजाम तक पहुँचाने से पहले शातिर पुलिस की गिरफ्त में आ गए. जानकारी अनुसार शिरोडाबर पंचायत के भौर गांव का रहने वाला युवक बच्चियों को गलत नीयत से बहला-फुसलाकर फुलवरिया जलाशय के समीप अपहरण कर जंगली क्षेत्र में ले जा रहा था. लेकिन बच्चियों को शायद युवक के इरादों की भनक लग गई और बच्चियां चिल्लाने लगी.
शोर सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत बच्चियों को मुक्त कराया और थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में एसआई के के वर्मा, एसआई अरुण कुमार पासवान, एएसआई निरंजन सिंह एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद बच्चियों की माता ने रजौली थाने को लिखित आवेदन दिया। जिसके आलोक में भौर गांव निवासी प्रभु यादव के बेटे दिनेश यादव को जेल भेज दिया गया।
बच्चियों की माता ने बताया है कि शुक्रवार की देर शाम युवक गलत नीयत से उनकी 10 वर्षीय पुत्री के साथ उसकी 10 वर्षीय सहेली को भी अपहरण कर फुलवरिया जलाशय ले जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें गिरफ्तार युवक रजौली थाना कांड संख्या 372/5 में भी पहले से वांछित अभियुक्त है. जाहिर ग्रामीणों की तत्परता ने बच्चियों का जीवन बचा लिया.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट