सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर आपसी रंजिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अपराधियों द्वारा प्रत्याशियों पर गोलीबारी की घटना सामने आती ही रहती है. ताजा मामला बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव की है जहां देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर पूजा करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी समर्थक जितेंद्र कुमार कुशवाहा को गोली मार दी। गोली से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी की घटना में आरोपित अन्य फरार आरोपितो के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार सिंह अपने पिता जितेंद्र कुमार सिंह, धनंजय कुमार मौर्य, मुकेश कुमार के साथ ठाकुरबाड़ी के समीप स्थित अपने पुराने मकान और मंदीर में दीपावली का दीप जलाने जा रहे थे। इसी दौरान आरोपितों ने घेर कर मारपीट करना शुरु कर दिया।
मारपीट के दौरान ही आरोपितों ने जितेंद्र सिंह को गोली मार दी। जितेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि जख्मी जितेंद्र सिंह पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी राम प्रवेश सिंह के प्रस्तावक थे। इसी को लेकर पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी मुन्ना सिंह खार खाए थे। गुरुवार को मुन्ना सिंह और उनके समर्थकों ने जितेन्द्र को मारपीट कर गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया।