दो दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे पटना, मोतिहारी-नालंदा कार्यक्रम में लेंगे भाग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शनिवार को देर शाम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं . वायुसेना के विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचें उप राष्ट्रपति का राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया. इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए राजभवन चले गए. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बिहार में दो दिन रहेंगे. रविवार यानी 7 नवंबर को वे मोतिहारी के पीपराकोठी और नालंदा का दौरा करेंगे. वे पीपराकोठी में कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे.

मोतिहारी के बाद दोपहर में उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम राजगीर स्थित नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में है जहां वे धर्म-धम्म विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कार्यकम में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत देश-विदेश के कई विद्वान और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. यहां के कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

Share This Article