समस्तीपुर में अब चार लोगों की मौत, आधा दर्जन बीमार, बीमारी या शराब?, पुलिस तलाश रही वजह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में हैं. उन्होंने कहा है कि छठ महापर्व के बाद शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. इससे पहले सीएम ने एक बैठक कर अधिकारियों को चेतावनी भी दी की शराबबंदी में कोई कोताही नहीं बरती जाए. जो लोग भी इसमें शामिल हैं या शराबबंदी में पलीता लगा रहें हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. समस्तीपुर जिले में चार लोगों की अचानक मौत हो गई है. साथ ही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए.

बीमार लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया है। मृतकों में एक बीएसएफ का और एक सेना का जवान भी शामिल है। दोनों छुट्टी में घर आये हुए थे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम रुपौली में लोगों के बीमार पड़ने और मरने का सिलसिला शुरू हुआ. गांव में व्याप्त चर्चा के अनुसार शुक्रवार शाम तीन से चार बजे के बीच लोगों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। एक-एक कर करीब दस लोगों की तबीयत बिगड़ने से गांव में हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों के सहयोग से परिजन बीमार लोगों को इलाज के लिए ले गए. बताया गया है सबसे पहले बीएसएफ के जवान विनय सिंह (54) की शाम करीब आठ बजे मौत हुई। उसके बाद एक-एक करके चार ने दम तोड़ा. एक साथ चार लोगों की मौत और आधा दर्जन के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की खबर ने हडकंप मचा दिया. चर्चा है कि सभी ने गांव में शराब पी थी. जिसके बाद सभी की स्थिति बिगड़ी, लेकिन इसकी पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं है. इस संबंध में पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच के बाद ही मौत के कारण के बारे में बताया जा सकता है.

Share This Article