सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। जहां नगर थाना के जानकी स्थान चौक पर एक बच्चे को बचाने के दौरान कार ड्राइवर द्वारा ब्रेक मरना पुलिस को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने आव देखा न ताव लगे ड्राइवर को पीटने. वर्दी की गर्मी उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी. पुलिसिया रौब दिखाते हुए न सिर्फ ड्राइवर को पीटा बल्कि कार में सवार महिला को भी नियम कानून का पाठ पढ़ाने लगे. इतना ही नहीं मर्यादा को ताख पर रखते हुए महिला की भी बेरहमी से पिटाई करने लगे।
जिसे देख स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना गाड़ी मालिक दिल्ली भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार और जदयू समाज सुधार वाहिनी जिलाध्यक्ष सोभा गुप्ता को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दोनों की भी पुलिस वाले पीटाई करने लगे। जिसे देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मौके पर उपस्थित सिपाही अविनाश कुमार समेत पुलिस वालों का विरोध करने लगे।
देखते देखते नज़ारा कुछ इस तरह हो गया कि पुलिस और पब्लिक के बीच दोतरफा हाथापाई होने लगी। और पुलिस वाले किसी तरह वहाँ से रफू चक्कर हो गये। वही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी और नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय एवं शस्त्रबलों के द्वारा अक्रोशितों को समझाया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
Comments are closed.