City Post Live
NEWS 24x7

जहरीली शराब से हुई 25 मौतों पर तेजस्‍वी ने पूछा- इसके लिए जिम्‍मेदार कौन?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में दिवाली से पहले जहरीली शराब के सेवन से 25 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में शराबबंदी लागू है इसके बावजूद जहरीली शराब पीने से गोपालगंज और बेतिया में ये मौते हुई हैं. ईन मौतों को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने पूछा है कि इन मौतों का जिम्‍मेदार कौन है? उन्‍होंने शवों को बिना पोस्‍टमॉर्टम जलाने का भी आरोप लगाया है.तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब से मौतों के बीच बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री की सह पर उनके मंत्रियों और पुलिस-प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच शराब बांटा गया.

तेजस्वी ने पूछा कि बिहार में किस बात की शराबबंदी है? इन मौत का जिम्मेदार कौन है? बिहार में 20 हज़ार करोड़ की अवैध तस्करी और समानांतर ब्लैक इकोनॉमी के सरगना इस बात का सामने आकर जवाब दें.तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि अधिकांश शवों को पुलिस बिना पोस्टमॉर्टम के ही जला रही है. बिहार के 2 जिलों में गुरुवार को 25 लोगों की शराब से मौत हो चुकी थी. गोपालगंज में 17 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से चली गई. बेतिया में 8 लोगों की मौत मौत हो गई. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरपुर में 5 दिन पहले जहरीली शराब पीने से 10 लोग काल के गाल में समा गए थे. बुधवार और गुरुवार को गोपालगंज में 20 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. बेतिया में भी 13 लोग जहरीली शराब पीने के कारण मौत की नींद सो गए.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकांश शव बिना पोस्टमॉर्टम जला रही है. प्रतिपक्ष के नेता ने सवाल किया कि इन मौतों के जिम्मेदार क्या शराबबंदी का ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं हैं? उधर, जेडीयू ने भी तेजस्वी यादव को जवाब दिया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्‍वी अप्रवासी बिहारी हैं. उन्हें बिहार की स्थिति की जानकारी नहीं है.JDU प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव चुनाव हार गए हैं तो आरोप लगा रहे हैं. पिता-पुत्र की राजनीति पर हलंत लग गया है. बयान दिल्ली में बैठ कर दे रहे हैं. बिहार की जनता ने बिहार का उन्हें नेता प्रतिपक्ष तो बनाया है, लेकिन वह अपने दायित्व को भूल गए हैं. यही कारण है की तेजस्‍वी यादव के सारे आरोप हार की बौखलाहट से उपजे हुए दिखते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.