सिटी पोस्ट लाइव: आज दिवाली को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है. इस बीच बिहार सरकार ने बिहारवासियों का बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को डीजल में 3.90 रूपये और पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर का राहत देने का निर्णय लिया है. बता दें कि, इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।”
केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2021
बता दें कि, दिवाली के एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने देशवासियों को दिवाली का गिफ्ट दिया. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला आज से ही लागू भी कर दिया गया है. वहीं, अब बिहार में पेट्रोल 8.20 रुपये और डीजल 13.90 रुपये सस्ता हो जाएगा और इसका सीधा लाभ आम से लेकर खास लोगों को मिलेगा. बता दें कि, अभी तक राज्य सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर अच्छा खासा टैक्स वसूलती थी. केंद्र सरकार जितने दाम पर बिहार भेजती है उस पर बिहार सरकार वैट लगाती है. दोनों सरकारों के फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही अन्य लोगों को भी इसका ज़्यादा फ़ायदा होगा.