सिटी पोस्ट लाइव: पनोरमा ई होम्स पूर्णिया द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के दौरान कलाकार प्रिया मल्लिक ने शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन को अपना शो समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज मेरा पूर्व से निश्चित लाइव स्टेज शो था. मुझे आज ही जानकारी मिली कि, जब पूरा देश दिवाली मनाने की तैयारी कर रहा है तभी किसी घर का इकलौता चिराग बुझ गया. जम्मू कश्मीर में हमारे बिहार के बेगूसराय के लाल शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन जी ने अपने प्राणों की आहुति मातृभूमि के लिए दे दी. मैंने आज की परफॉर्मेंस उनको समर्पित की.
साथ ही कहा कि, देश की सीमा पर कई घरों के चिराग बुझते हैं तब हम अपने घरों में दिवाली मना पाते हैं. शहीद ऋषि रंजन अमर रहे. इस दिवाली की सारी रोशनी देश के हित में बुझे हुए चिरागों के नाम करते हुए प्रिया मल्लिक ने अपने स्टेज शो और सोशल मीडिया के माध्यम से एक बहुत ही इमोशनल मैसेज दिया है. पनोरमा ई होम्स पूर्णिया द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें परफॉर्म करते हुए प्रिया ने कहा कि, हम देश के शहीद नौजवानों की कुर्बानियों को भुला नहीं सकते. इस दीवाली का एक-एक दीया देश के नाम होना चाहिए.
कहा कि, महज 23 साल की उम्र में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन जी ने अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर कर के युवाओं में देश प्रेम की भावना को प्रज्वलित कर दिया है. कार्यक्रम के आयोजक एवं पनारोमा ग्रुप के कर्ता-धर्ता संजीव मिश्रा ने कहा कि, प्रिया एक अच्छी कलाकार के साथ-साथ बिहार की वह बेटी है, जो अपनी संस्कृति को प्रथम स्थान पर रखती है. देश के प्रति यह जज्बा और अपने शहीदों के प्रति यह सम्मान भाव प्रेरणा का विषय है. प्रिया ने पनोरोमा ग्रुप के कार्यक्रम में आकर इस भव्य इवेंट में चार चांद लगा दिया.