सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों शराब को लेकर मामला काफी गहराता जा रहा है. वहीं, अब राज्य में शराबबंदी भी फेल होती हुई दिख रही है. दरअसल, एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब एक युवक ने नशे में धुत होकर दिव्यांग की कुचल दिया है. यश घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में NH-2 की है. वहीं, इस घटना आज सुबह ही घटित हुई है. इस घटना के बाद NH पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
खबर की माने तो, मृतक की पहचान अयोद्धया गुप्ता के रूप में हुई है जो कि शिवसागर का रहनेवाला है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक अयोद्धया गुप्ता दिवाली की पूजा के लिए केला का पत्ता लेकर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ़्तार कार ने उसे रौंद दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान हाईवे पर पूरी तरह से जान लग गया.
काफी देर तक आवागमन ठप्प रहा. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने दोनों को आक्रोशित लोगों की चंगुल से छुड़ाया और उन्हें थाना ले गए. इस दौरान आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग भी कर रहे थे. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि, कार को जब्त कर लिया गया है जिसमें एक बीयर की बोतल व दो लोगों को नशे के हालत में पकड़ा गया है. वहीं, वे दोनों किसी बिर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.