उपचुनाव हारने के बाद दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो, मांझी की पार्टी ने कहा- राजनैतिक भगौड़ा है लालू परिवार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ चूका है. जदयू ने उपचुनाव में जीत हासिल की है. हालांकि, राजद की तरफ से जदयू को कांटे की टक्कर दी गयी थी लेकिन, राजद आखिरकार हार ही गयी. इस जीत के बाद जदयू में जश्न का माहौल है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली रवाना हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि उनकी तबियत फिर से बिगड़ने लगी थी जिसके कारण वे दिल्ली चले गए हैं. वहीं, उपचुनाव का परिणाम सामने आने के बाद लगातार राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

दरअसल, जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने लालू यादव के पूरे परिवार के दिल्ली रवाना होने को लेकर तंज कसा है. इसके साथ ही लालू परिवार को राजनीतिक भगौड़ा बता दिया है. इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि, उपचुनाव का परिणाम आने के बाद लालू यादव का पूरा कुनबा दिल्ली फरार हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ सत्ता के लिए बिहार आते हैं. जब इनको उम्मीद जगती है कि इनके विधायक जीत सकते हैं और वे कुछ कर सकते हैं तो वे बिहार आ जाते हैं. इनको बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है.

साथ ही कहा कि, ये भगौड़े हैं. बिहार की जनता से पैसा लूट कर भाग जाना, सत्ता के लिए वापस आना और जब इनको सत्ता नहीं मिलती है तो वे फिर से भाग जाते हैं. ये राजनीतिक भगौड़े हैं और यह राजनीतिक भगौड़ों का परिवार है. बता दें कि, हम की तरफ से लगातार लालू यादव और उनके परिवार पर हमले किये जा रहे हैं. इससे पहले भी दानिश रिजवान ने लालू यादव से बड़ी मांग करते हुए कहा था कि, पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के बदले तेजप्रताप यादव को दे दें. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को नसीहत देते हुए तंज भी कसा था.

Share This Article