सिटी पोस्ट लाइव: दिवाली को लेकर हर जगह धूम मची हुई है. वहीं, इसे लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लेकिन, इस बीच प्रशासन भी काफी सख्त हो गयी है. प्रशासन जिले के हर एक गतिविधियों पर नजर रख रही है. साथ ही इस मौके पर पटाखे फोड़ने और लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं. दरअसल, इस बार दशहरा में ध्वनि प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे. जिसके बाद अब दिवाली में प्रशासन सख्त हो गयी है. इस बीच लाउडस्पीकर बजाने की टाइमिंग सुबह 6 बजे से 10 बजे तक फिक्स कर दी गयी है.
प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि कोई भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाता है या फिर डीजे चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने सभी थानेदारों को आदेश जारी कर कहा है कि थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हमेशा भ्रमण पर रहेंगे. वह ऐसे मनचलों को चिन्हित करेंगे जो सामाजिक सद्भाव पर खतरा बनने के लिए हरकत करते हैं. वहीं, लाउडस्पीकर की आवाज सामान्य से ज्यादा हुआ तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी डीजे बजाने वालों का सिस्टम जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, दिवाली में लक्ष्मी पूजा को लेकर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करवाने को लेकर भी आदेश दिया गया है. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती अलग अलग इलाकों में की गई है. इसके साथ ही ख़ुफ़िया टीम बनायी गयी है, जो मनचलों पर निगरानी रखने का काम करेगी.