सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बक्सर जिले से खबर सामने आ रही है जहां नहर में एक युवती की लाश मिली है. लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर अकोढ़ी नहर की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव के ही कुछ लोग नहर की तरफ शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान लोगों ने नहर में युवती की लाश को तैरता हुआ पाया. लाश को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक, युवती के शव को देखकर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गयी है. किसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शव को ठिकाने लगाने के मकसद से शव को नहर में फेंक दिया. इसके साथ ही कपड़े अस्त-व्यस्त थे. गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. उसके शरीर पर ही अंत: वस्त्र को फेंक दिया गया था. वहीं, युवती की उम्र करीब 19 साल तक बताई जा रही है. वहीं, युवती की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि युवती की पहचान हो सके और उसके मौत का कारण पता चल सके.