सिटी पोस्ट लाइव: कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कुशेश्वरस्थान सीट पर पूरे 23 राउंड की गणना के बाद फैसला जदयू के पक्ष में आया है. जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं, जदयू की जीत के बाद अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. कुशेश्वरस्थान का परिणाम सामने आने के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर ले लिया है.
दरअसल, मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि, “कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है, सुशासन की जीत है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी सिर्फ मुसहर को टिकट देकर आप अब ना तो उन्हें ठग सकते हैं ना ही बरगला सकते हैं। अब तो आप लोगों के समझ आ गया होगा कि मुसहर किसके साथ हैं।” बता दें कि, मांझी ने कुशेश्वरस्थान सीट से परिणाम आने के पहले ही जदयू प्रत्याशी को बधाइयां दे दी थी. उन्होंने लिखा था कि, बिहार सहित देश के तमाम मांझी/भुईयां/सदा को कुशेश्वर स्थान उपचुनाव जीत की अग्रिम बधाई।
कुशेश्वरस्थान सीट पर @Jduonline की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है,विकास की जीत है,सुशासन की जीत है।@laluprasadrjd @yadavtejashwi जी सिर्फ मुसहर को टिकट देकर आप अब ना तो उन्हें ठग सकतें हैं ना ही बरगला सकतें हैं।
अब तो आपलोगों के समझ आ गया होगा कि मुसहर किसके साथ है। https://t.co/wIoCvwS6Os
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 2, 2021
वहीं, अब परिणाम घोषित होने के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव पर करारा तंज कस दिया है. उधर, लालू यादव ने दोनों सीट से राजद की सीट का दावा किया था. हालांकि, अब तक तारापुर सीट के परिणाम आने बाकी है. बता दें कि, कुशेश्वरस्थान सीट से राजद की हार के बाद तेजप्रताप यादव भी भड़क गए थे. उन्होंने एक बार फिर से अपनी पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों ले लिया था. तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी और संजय यादव पर हार का ठीकरा फोड़ दिया था तो वहीं अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए हमदर्दी दिखाई थी.