सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है. बिहार की दो सीटों पर हुए उपचुनाव ने जदयू ने जीत हासिल कर ली है. बता दें इन दो सीटों के लिए बिहार के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया था. यहां तक की लालू प्रसाद यादव जो लम्बे समय तक जेल में रहें और काफी बीमार भी हैं. वे जैसे ही घर लौटे इन दोनों सीटों पर जीत के लिए प्रचार मैदान में उतर गए. लेकिन जदयू ने पूरी बाजी ही जीत ली.
बता दें ये दोनों सीटें जदयू के कोटे से खाली हुई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया. कहा जा रहा था कि लालू यादव के आने से कम से कम एक सीट पर राजद अपनी जीत सुनिश्चित जरुर करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नीतीश कुमार का जलवा बरकार रहा और कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों को बचाने में कामयाब रही.
बताते चलें तारापुर में मुख्य दो पार्टियों के बीच लड़ाई थी. जिनमें जदयू से राजीव कुमार सिंह और राजद से अरुण साह मैदान में थे. शुरूआती दौर में ऐसा लग रहा था मानों राजद जीत का परचम लहराएगी. लेकिन जैसे जैसे मतों की गिनती बढती गई. माहौल बदलता गया. 29 वें राउंड की गिनती समाप्त होते ही जीत हार का फैसला सामने आ गया. मुंगेर के तारापुर उपचुनाव में 3821 मतों से JDU प्रत्याशी की जीत हो गई.
जाहिर है ये चुनाव बेहद खास था. न सिर्फ जदयू के लिए उससे भी ज्यदा राजद के लिए. राजद ने दोनों सीटों पर जीत के लिए पूरी जान झोंक दी थी. बीमार लालू यादव भी मैदान में प्रचार करने उतर गए. लेकिन नीतीश कुमार ने ये साबित कर दिया कि विरोधी कितने भी मजबूत क्यों न हो, लेकिन नीतीश से बड़ा नेता फिलहाल मौजूद नहीं.