सिटी पोस्ट लाइव : कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कुशेश्वरस्थान सीट पर पूरे 23 राउंड की गणना के बाद फैसला जदयू के पक्ष में आया है. जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया है. बता दें अमन हजारी शुरू से ही राजद से आगे चल रहे थे. जो साफ़ बयां कर रहा था कि सीट जदयू अपने खाते में रखने में कामयाब हो जाएगी. वहीं तारापुर की बात करें तो 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. यहां जदयू और राजद में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. जदयू के राजीव कुमार सिंह 40548 के स्कोर पर खेल रहे हैं वहीं राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह 41819 के स्कोर के साथ 1271 मत से बढ़त बनाए हुए हैं. जाहिर है ये दोनों सीटें जदयू के खाते की है. जहां उपचुनाव हो रहे हैं.
बताते चलें दोनों सीटों पर राजद अकेले मैदान में उतरी थी. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर बड़ा दावा किया था कि वे दोनों सीटें जीतेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जहां कुशेश्वरस्थान में उनका बुरा हश्र देखने को मिला वहीं तारापुर में अब तक उसे 658 वोट ही मिल सके हैं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ पार्टी में बगावत देखने को मिल रहा है. पार्टी के पूर्व विधायक और नेता ऋषि मिश्रा ने चुनाव परिणाम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को आड़े हाथों लिया है. ऋषि मिश्रा ने कहा कि 30 सालों से मिथिलांचल में कांग्रेस की राजनीति करने वाले मदन मोहन झा पिछले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव चुनाव में पार्टी को अपेक्षित स्थान नहीं दिलवा सके.उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की भी मांग की है.