उपचुनाव के रिजल्ट के बाद RJD नहीं देगा अब कांग्रेस को बिहार में भाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव को लेकर वोटों की गणना जारी है. इस बीच जदयू और राजद में कांटे की टक्कर दिख रही है. कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं तारापुर सीट से राजद प्रत्याशी ज्यादा मतों से आगे हैं. इस बीच बड़ी खबर कांग्रेस से जुड़ी हुई सामने आ रही है जहां पार्टी के पूर्व एमएलए ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, पूर्व एमएलए ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग कर दी है.

उपचुनाव के लिए मतों की गणना जारी है लेकिन, कांग्रेस अभी काफी पीछे चल रही है. कांग्रेस को बहुत ही कम वोट मिले हैं, जिसके कारण वह बहुत पीछे चल रही है.इस उप-चुनाव में कांग्रेस अपना दमखम दिखाने के लिए अकेले चुनाव मैदान में उतरी लेकिन use मुंह की कहानी पडी.चिराग पासवान उसके ऊपर भारी पड़े.जाहिर है इस रिजल्ट के बाद अब RJD कांग्रेस को ज्यादा भाव नहीं देनेवाली. अबतक उसे जीतनी सीटें RJD देता रहा है, उतनी सीटें भी अब नहीं मिलेगीं.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसे में RJD आगामी लोक सभा और विधान सभा चुनाव में कांग्रेस से ज्यादा चिराग पासवान को अहमियत देगी और ऐसे में कांग्रेस अलग थलग पड़ जायेगी.

उपचुनाव के परिणाम आने से पहले ही पार्टी में विद्रोह भड़क गया है. पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस बिहार में आईसीयू में पहुंच गयी है. कांग्रेस की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेवार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये. बता दें कि, कांग्रेस उपचुनाव में राजद से अलग लड़ रही है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उपचुनाव से साफ हो गया है कि बिहार में कांग्रेस की हालत बेहद खराब हो गयी है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि, कांग्रेस की इस स्थिति के लिए आखिर जिम्मेवार कौन है? राजद से भी गठबंधन टूटने का जिम्मेवार कौन है? कौन हैं वे लोग जो चुनाव से पहले बार-बार बड़े-बड़े दावे कर रहे थे.

Share This Article