कुशेश्वरस्थान सीट पर जीत से पहले जीतनराम मांझी ने दी बधाई, कहा-“मांझी ही बेडा पार लगाएगा”

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : तारापुर और कुशेश्वरस्थान में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच 11वें राउंड की भी गिनती पूरी कर ली गयी है. तारापुर से राजद तो कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू काफी बढ़त के साथ आगे है. कहा जा रहा है कि जदयू कुशेश्वरस्थान से बाजी लगभग मार चुकी है. हालंकि अभी जीत कार का फैसला आना बाकि है लेकिन उससे पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बधाई दे दी है. कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू के उम्मीदवार अमन मांझी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जीतनराम मांझी ने मांझी समाज को लेकर ट्वीट कर कहा है कि मांझी ही “मांझी ही बेडा पार लगाएगा”.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट में लिखा, बिहार सहित देश के तमाम मांझी/भुईयां/सदा को कुशेश्वर स्थान उपचुनाव जीत की अग्रिम बधाई. इस जीत ने बता दिया कि कौन किसके साथ है. इसे कहते हैं मांझी की ताकत. वो कहते हैं ना ”मांझी ही बेड़ा पार लगाएगा’.

बता दें कि कुशेश्वरस्थान में जदयू ने पासवान जाति के अमन भूषण हजारी को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि राजद ने मुसहर समाज से आने वाले गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया था. दरअसल राजद ने यहां करीब सवा दो लाख मतदाताओं में 38 हजार मतदाताओं वाले मुसहर समाज से अपना कैंडिडेट बनाया था, लेकिन इस समाज का चेहरा कहे जाने वाले जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा हैं.

Share This Article