सिटी पोस्ट लाइव: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच 11वें राउंड की भी गिनती पूरी कर ली गयी है. वहीं, 11वें राउंड में JDU भारी मतों से आगे चल रही है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8960 मत से आगे हो गए हैं. 11वें राउंड में आरजेडी को 21902 जबकि जेडीयू को 30809 वोट मिले हैं. वहीं बात करें कांग्रेस कि तो कांग्रेस को 2680 और लोजपा रामविलास को 3032 वोट मिले हैं.
बता दें कि, लगातार उपचुनाव को लेकर रुझान सामने आ रहे हैं. कुशेश्वरस्थान से जदयू जबकि तारापुर से राजद जीतता हुआ प्रतीत हो रहा है. लगातार चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं. बता दें कि, अब तक कुल 64 हजार 780 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. शुरुआत में ही कांग्रेस के वोटों में कमी के कारण बड़ा झटका मिला है. वहीं, अब कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है. उधर, आरजेडी ने तंज कसा है कि, कांग्रेस के लिए यह बड़ी सबक है.