तारापुर से RJD तो वहीं कुशेश्वरस्थान से JDU आगे, कांटे की टक्कर जारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है. राजद और जदयू के बीच कांटे की टक्कर जारी है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि तारापुर से आरजेडी तो वहीं कुशेश्वरस्थान से जेडीयू आगे चल रही है. इस आरजेडी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आरजेडी नेताओ का कहना है कि, इस बार आरजेडी की दिवाली होगी जबकि विरोधियो का दिवाला निकलेगा.

बात करें 9वें राउंड तक की गिनती की तो JDU के अमन हजारी 7501 वोट से आगे हो गए हैं. वहीं, तारापुर में JDU को राजद पछाड़ रही है. तारापुर विधानसभा पांचवे राउंड के नतीजे में 3148 मत आरजेडी को तो 2686 मत जेडीयू को मिले. वहीं, कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार को दबदबा कायम रहने की उम्मीद बढ़ती जा रही है.

इस बीच बात करें अन्य पार्टियों कि तो कांग्रेस कम्पटीशन में ही नहीं दिखा रहा है. 2338 वोट कांग्रेस तो वहीं 2846 वोट लोजपा रामविलास को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस के पीछे रहने पर आरजेडी ने तंज भी कहा है कि, कांग्रेस के लिए यह सबक है. बता दें कि, राजद खेमे में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद दरभंगा पहुंचे हुए हैं.

Share This Article