सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और झारखंड की प्रमुख सड़क निर्माण कंपनी अमहारा कंस्ट्रक्शन के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापे के दौरान इनकम टैक्स की टीम को बिहार-झारखंड, महाराष्ट्र और बंगाल में कंपनी के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापे के दौरान कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले हैं. कंपनी के मालिक राकेश कुमार ने बिना बिल और वाउचर के ही बेहिसाब कमाई की है. तलाशी के दौरान पता चला कि फर्जी बिलों के कमीशन एजेंटों और आपूर्तिकर्ताओं ने भी करोड़ों की कर चोरी की है. कंपनी सड़क निर्माण के सामान की खरीद पर खर्च बढ़ाकर अपने मुनाफे को छिपा लेती थी. अतिरिक्त सामग्री बाजार में बेच दी जाती थी, जिसका कोई हिसाब नहीं होता था.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार आयकर टीम ने ठीकेदार के विभिन्न ठिकानों पर छापे में लगभग सौ करोड़ से ज्यादा की काली कमाई का पता चला है.छापेमारी में 5.71 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है.दस बैंक लाकरों पर रोक लगा दी गई है. सीबीडीटी कर आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है. तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेज से बता चलता है कि विभिन्न स्थानों पर अचल संपत्तियों में निवेश के लिए बेहिसाब लेन-देन और नकद खर्च को भी बढ़ाकर बताया गया है. कंपनी के मददगार कमीशन एजेंटों के परिसरों से भी हस्तलिखित डायरी एवं आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
कंपनी संविदात्मक प्राप्तियों और सर्विस टैक्स को भी छिपा रही है. फिलहाल अब अमहारा कंस्ट्रक्शन की कर चोरी की परतें अभी धीरे-धीरे खुल रही हैं. बिहार-झारखंड, महाराष्ट्र और बंगाल में कंपनी के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापे के दौरान कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले हैं.