मंगलवार को फेस्टुला के ऑपरेशन के फिर मुंबई जायेगें लालू यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :मंगलवार को फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मुंबई ईलाज के लिए वापस जा रहे हैं.गौरतलब है कि 4 जून को ही वो पटना वापस आये थे. मेडिकल आधार पर छह सप्ताह की जमानत पर रांची जेल से छूटे राजद प्रमुख लालू प्रसाद कल फिर से ऑपरेशन के लिए  मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती होने जा रहे हैं.डॉक्टरों की सलाह पर लालू दो हफ्ते के लिए पटना वापस आ गए थे. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू प्रसाद का ऑपरेशन होगा.

लालू यादव के फिस्टुला का ऑपरेशन होना है .सुगर कंट्रोल में नहीं आने हीमोग्लोबिन की मात्र कम होने के कारण यह ऑपरेशन नहीं हो पाया था.अब दुबारा उसी ऑपरेशन के लिए वो मुंबई रवाना कल हो रहे हैं.ऑपरेशन के बाद उनके  किडनी का इलाज शुरू होगा. आरजेडी के  राष्ट्रीय महासचिव एवं लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव के मुताबिक डॉक्टरों ने हृदय एवं खून की जांच में इन्फेक्शन पाया था. इससे बचने के लिए फिस्टुला का आपरेशन जरूरी बताया है.लेकिन हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के कारण ऑपरेशन संभव नहीं है. इसलिए दो सप्ताह में हेमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने की सलाह दी गई है. अभी 9.9 फीसद है. डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के लिए कम से 11 फीसद होना जरूरी है.

 लालू प्रसाद पटना में अपने आवास पर ही डॉक्टरों की देखरेख में रह रहे थे लेकिन  दो सप्ताह पूरा होने के बाद डाक्टरों की सलाह के मुताबिक़ 19 जून को वे फिर मुंबई जा रहे हैं. जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा. लालू के इलाज में लगे डॉक्टरों की पहली प्राथमिकता उनके हृदय में तीन साल पहले लगे आर्टिफिशियल वाल्व को इन्फेक्शन से बचाना है. यह तभी संभव है जब शुगर नियंत्रित करके फिस्टुला का ऑपरेशन हो जाए.

Share This Article