क्यों बढ़ गई नेपाल बॉर्डर पर चौकसी, एंट्री के लिए दिखाना होगा अपना आधार कार्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो नेपाल जाना भारतीय नागरिकों के लिए बेहद आसान है. वो भी बिहार के लोगों; के लिए तो और भी आसान है. बाइक उठाओ और पहुंच जाओ नेपाल. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है.  नेपाल पुलिस आने-जाने वालों पर पूरी नजर रखे हुई है. नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यही नहीं नेपाल सरकार ने बॉर्डर पर पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है. नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणीन्द्रमणी पोखरेल ने बताया कि यह नियम अभी लागू नहीं किया गया है लेकिन इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

नेपाल सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि खुली सीमा का फायदा उठाते हुए थर्ड कंट्री के नागरिक आसानी से नेपाल में प्रवेश कर जाते हैं. जिससे नेपाल की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल के साथ-साथ खतरा भी पैदा हो रहा है. नेपाल के सीबीआई टीम द्वारा काठमांडू के एक होटल में अफगानिस्तान के 11 नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय की एक बैठक हुई, जिसमें आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए नेपाल ने यह कदम उठाया है.

दरअसल बीते दिनों काठमांडू में नेपाल की सीबीआई टीम ने एक होटल में छापेमारी की. जिसमें 11 की संख्या में अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से 6 नागरिकों के पास भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ था. इस खबर के बाद भारत और नेपाल की खुफिया एजेंसी में हड़कंप मच गया था. बाद में पता चला कि इन अफगान नागरिकों ने भारत से हीं आधार कार्ड बनवाया था. बताते चले इस नियम को लागू करने के साथ ही नेपाल ने भारत से भी इस नियम को लागू करने की मांग की थी.

Share This Article