सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बेगूसराय जिले से खबर सामने आ रही है जहां तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, जिले में तेज रफ्तार ट्रैंकर ने बाइक सवार एक महिला और युवक को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के निकट एसएच 55 की है. घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया है. बताया जाता है कि वनद्वार पंचायत के वार्ड नंबर 2 से जूही भारती चुनाव लड़ रही थी. आज जूही भारती की सास शांति देवी अपने पड़ोसी जितेंद्र तांती के साथ बाइक से चुनाव चिन्ह लेने प्रखंड कार्यालय बेगूसराय गई थी.
चुनाव चिन्ह लेकर बेगूसराय से वनद्वार अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने हरदिया गांव के निकट बाईक सवार दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ एसएच 55 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस, बेगूसराय बीडीओ, सीओ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. एक साथ एक गांव से दो लोगों की मौत से परिजनों और गांव में कोहराम मच गया है. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच सड़क को जाम कर रखा है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट