आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों की सफाई में जुटा नगर प्रशासन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आस्था का महापर्व छठ को लेकर जहां जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है वहीं, सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ इकट्ठा होने वाली जगह शेखपुरा के रतोईया नदी छठ घाट पर नगर परिषद के द्वारा साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. साफ-सफाई का कार्य शेखपुरा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन खुद अपनी देख रेख में करा रहे हैं. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि नदी में बरसात का गंदा पानी जमा था जिसे निकालने की कवायद शुरू कर दिया गया. गंदे पानी की निकास के लिए नगर परिषद द्वारा उच्च प्रवाही पम्प लगाया गया है.

साथ ही कहा कि, पानी निकाले जाने के बाद नदी में दलदला मिट्टी की भी निकासी की जायेगी. ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो और नदी में हैवी बोरिंग के जरिये पानी भराव का कार्य तथा रंगाई पोताई का कार्य गन्दा पानी निकालने के पश्चात किया जायेगा. वहीं, नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि, शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाट को अरघौति पोखर, महादेव नगर स्थित पोखर, हसनगंज घाट, कच्ची रोड तीन पुलिया घाट, जमुआरा पोखर एवं पथरैटा एकसारी रेलवे क्रॉसिंग चढियारी पोखर, कमासी नदी घाट,के साथ-साथ शेखपुरा के सभी छठ घाट पर आस्था के महापर्व छठ को लेकर साफ सफाई का कार्य जारी है.

कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि, सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी ने व्रतियों और आम लोगो से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया है. साथ ही कहा है कि भीषण महामारी कोरोना को लेकर सभी मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें. बता दें कि, राजधानी पटना में भी छठ घाटों को तैयार करने का काम जोरों-शोरों से किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटों का जायजा लिया और उसे जल्द से जल्द तैयार करने का आदेश दिया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article