सिटी पोस्ट लाइव: बाल मजदूरी कानूनन अपराध है. सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाया गया है और यदि कोई इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश भी है. इस बीच खबर छपरा जिले से सामने आ रही है जहां महिला थाने में ही इस नियम का उल्लंघन हुआ. जिनके ऊपर नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी दी गयी है. वे ही नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. दरअसल, एक विडियो सामने आया है जिसमें एक नाबालिग बच्ची महिला थाना में पोछा लगाते हुए दिख रही है. वहीं, बच्ची का पोछा लगते हुए विडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस विडियो के वायरल होते ही कानून की रक्षक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि, जब इस विडियो को लेकर महिला थाना प्रभारी से पूछताछ की गयी तब उन्होंने इस नियम का उल्लंघन होने की बात से नकार दिया. थाना प्रभारी का कहना था कि, नाबालिग लड़की से कोई काम नहीं कराया जा रहा. उसकी नानी हमारे यहां सफाईकर्मी है और वह लड़की भी उसी के साथ आ गई है. लड़की केवल नानी का हाथ बंटाने के लिए पोछा उठाकर रखने जा रही थी. इसी दौरान किसी ने वीडियो लिया और उसे वायरल कर दिया गया है.