सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है. वे लगातार सरकारी कर्मचारियों की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि बिहार सरकार ने 26 बीडीओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दो माह में 26 बीडीओ को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दंड दिया गया है. वहीं, सरकार द्वारा कार्रवाई जारी भी है. पिछले दिनों इंजीनियर और थानेदार पर सरकार की गाज गिरी थी वहीं अब BDO पर भी शिकंजा कसा जा रहा है.
वहीं, सरकार द्वारा नालंदा, आरा, गया और सीतामढ़ी समेत कई जिलों के अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है. दरअसल, काम में लापरवाही बरतने, गड़बड़ी करने और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां सुनवाई के दौरान गायब रहने के कारण जिले के 26 बीडीओ पर कार्रवाई की है. जानकरी के मुताबिक, किन्हीं को चेतावनी दी गयी है तो कइयों की वेतन वृद्धि रोकी गई है. वहीं, इस मामले में विभाग के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि, योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी.
साथ ही कहा कि, ऐसे बीडीओ पर विभाग की नजर है. इस दौरान मंत्री ने माना है कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी कई बीडीओ ऐसे हैं जो लापरवाही बरतते हैं. इनकी लापरवाही से योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होती है और जनता को योजना का का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. साथ ही कहा कि, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां सुनवाई में उपस्थित नहीं होने से लोगों की शिकायतों का निष्पादन समय पर नहीं हो पाता है. वहीं, इस तरह से लापरवाही बरतने वालों पर अब सरकार लगातार एक्शन ले रही है.