सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्मदिन है. इस मौके पर एक तरफ जहां जश्न की तैयारियां की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान आज अपने पिता रामविलास पासवान को याद कर भावुक हो रहे हैं. अपने जन्मदिन पर चिराग पासवान ने ट्विटर हैंडल के जरिये एक पुराना विडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि, आज के दिन जब आपके पांव छूता था तो आपकी प्रेम से भारी आवाज़ होती थी- स्नेह की कुछ पूरी, अधूरी बातों को समेटे, कई बार जिन्हें कहे जाने से पहले ही समझ जाता था. आज मिस करता हूँ.
साथ ही लिखा कि, जीवनयात्रा के एक और पड़ाव पर बार-बार पलटकर देखता हूँ. पता है, आप मेरे लिए वो सब फिर कह रहे हैं जो हर साल कहते थे. बता दें कि, आज चिराग पासवान के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न की पूरी तयारी की जा रही है. पटना के श्रीकृष्णापुरी आवास पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाएंगे. वहीं, इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद होने की खबर सामने आई है.
आज के दिन जब आपके पांव छूता था तो आपकी प्रेम से भारी आवाज़ होती थी-स्नेह की कुछ पूरी,अधूरी बातों को समेटे,कई बार जिन्हें कहे जाने से पहले ही समझ जाता था।आज मिस करता हूँ।जीवनयात्रा के एक और पड़ाव पर बार-बार पलटकर देखता हूँ।पता है,आप मेरे लिए वो सब फिर कह रहे हैं जो हर साल कहते थे। pic.twitter.com/3K5Kg6XkWt
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 30, 2021
बता दें कि, आज चिराग पासवान के मौके पर तमाम नेता व समर्थक उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी है. यह भी बता दें कि, चिराग पासवान तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर उपचुनाव को लेकर पटना पहुंचे थे. उन्होंने दोनों सीटों पर वोट के लिए दोनों जगहों का दौरा किया था. साथ ही इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने से नहीं चूके. वे लगातार सीएम पर हमलावर बने हुए हैं.