सिटी पोस्ट लाइव :ठंड ने दस्तक दे दी है.इसबार लोक आस्था के महापर्व छठ पर बहुत ज्यादा ठंड मह्सुश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह में पश्चिमी हवा का प्रवाह स्थिर रहेगा। इस कारण से तापमान में काफी उतार-चढ़ाव होगा.दीपावली पर लगभग 2 डिग्री तापमान नीचे आएगा जबकि 10 और 11 नवंबर को रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है. दीपावली तक 2 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है.
छठ पर सुबह के अर्घ्य के दौरान पारा काफी नीचे आ जाएगा.गंगा घाटों पर ठंड का सामना करना होगा, बिहार में 3 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने वाली हवाओं के प्रभाव से रात के तापमान में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सभी हिस्से में मौसम शुष्क (ड्राई) बना हुआ है. इस दौरान पश्चिम की तरफ से हवाएं लगातार बिहार के सभी हिस्से में प्रवेश कर रही हैं. पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से दिन के साथ रात का पारा भी एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.पश्चिमी हवा का प्रवाह जितना तेज होगा उतनी ही तेजी से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा.
दिन में हवा की गति रात की अपेक्षा तेज हो जा रही है. तेज हवा की गति दिन में 7 से 12 किलोमीटर और रात में 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके बावजूद भी दिन का पारा स्थिर और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है.