अररिया में अपराधियों का तांडव, इंजीनियर को गोलियों से भूना
सिटी पोस्ट लाइव : अररिया में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. हरियाबारा में बाइक सवार अपराधियों ने इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर रामविलास महतो अररिया से नरपतगंज लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों ने इंजीनियर पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक नरपतगंज प्रखंड में लोकल बॉडी डेवलपमेंट ऑथरिटी में जूनियर इंजियर के पद पर तैनात थे.
इस घटना के बारे में एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाबारा में देर रात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जब मृत रामविलास अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार 3 अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. जिसमें उन्हें 3 गोलियां लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही उन अपराधियों को पकड़कर हत्या के पीछे के कारणों का पर्दाफाश करेगी.
गौरतलब है कि इनदिनों बिहार में अपराधिक घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. पुलिस प्रशासन के खोखले दावों को अपराधियों ने ध्वस्त कर छोड़ दिया है. इसी का नतीजा है कि आये दिन हत्याओं की ख़बरों से लोगों का जीना दूभर हो रखा है.