सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. आज सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है. इस बीच तारापुर से खबर सामने आ रही है जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गयी है. होमगार्ड जवान की पहचान प्रदीप मंडल के रूप में हुई है जो कि मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले लाल दरवाजा के निवासी हैं. वहीं, उनकी ड्यूटी प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर बूथ संख्या 337 पर की गई थी.
होमगार्ड जवान की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. आज सुबह करीब 6 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी है. वहीं, पुलिस ने शव को मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि, तारापुर में 1 बजे तक 38.44% मतदान हुए हैं तो वहीं कुशेश्वरस्थान में 36.55 फीसदी तक मतदान हुए हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इससे पहले कुशेश्वरस्थान से खबर सामने आई थी जहां, वोटिंग के दौरान एक पोलिंग एजेंट ने सुरक्षा गार्ड से वाद-विवाद भी शुरू हो गया था. जिसके बाद किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इसके साथ ही कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर वैक्सीन लेने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. यहां लोग पहले टीका ले रहे हैं, फिर वोट डालने जा रहे हैं.