IT के रडार पर बेनामी सम्पति बनाने वाले बिहार के नामी ठेकेदार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बड़े ठेकेदार और अमहरा कंस्ट्रक्शन के मालिक राकेश सिंह के 22 ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब बेनामी संपत्ति से नामी बनने वालों के होश उड़े हैं. IT एक एक तार जोड़कर पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी है. बिहार बिहार के नामी ठेकेदार बेनामी संपत्ति को लेकर IT के रडार पर हैं. खुफिया तौर पर ऐसे ठेकेदारों की कुंडली खंगाली जा रही है जो कम समय में ही बड़ी संपत्ति के मालिक बन गए हैं. अमहरा कंस्ट्रक्शन के मालिक राकेश सिंह की कमाई का हिसाब IT खंगालने में जुटी है. बिहार से लेकर कई राज्यों में बेनामी संपत्ति खड़ी करने में राकेश सिंह पर शिकंजा कसा जा रहा है.

IT अब तक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसमें राकेश सिंह के बिहटा के अमहरा स्थित पैतृक आवास सहित समेत पटना के 4 स्थानों के साथ देवघर, कोलकाता, मुंबई और पुणे का ठिकाना शामिल है. सूत्रों के अनुसार राजेंद्र नगर स्थित आवास की तलाशी में चार करोड़ की नगदी भी बरामद हुई है. करोड़ों के लेन देन का हिसाब किताब का भी सबूत मिला है. पटना के आयकर अन्वेषण कार्यालय से चारों राज्यों में हुई छापेमारी की मॉनिटरिंग हुई है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में पूरी कड़ी जोड़ने का काम चल रहा है. जीएसटी की चोरी कैसे और कहा की गई इसका भी पूरा आंकड़ा खंगाला जा रहा है.

Share This Article