सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बेउर इलाके में दो अपराधियों की लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी .खबर के अनुसार ये बदमाश में 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने आये थे. पुनपुन स्थित अमन विजन शोरूम के मालिक से अपराधी आज बेउर के 70 फीट स्थित अक्षय कुमार के घर रंगदारी मांगने आए थे. बेउर के 70 फीट निवासी अक्षय कुमार का शोरूम अमन विजन पुनपुन में स्थित है. कुछ दिन पूर्व अक्षय कुमार से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. जब अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रुपए देने में अपनी असमर्थता जताई तो अपराधियों ने 20 लाख रुपए की मांग रख दी. गुरुवार की शाम अक्षय कुमार के घर रंगदारी लेने दो अपराधी पहुंचे तो पकडे गये..
अपराधियों के आने की पूर्व सूचना से ही अक्षय कुमार अपने कुछ परिजनों और दोस्तों के तहत एक रणनीति बनाई. जैसे ही अपराधी अक्षय कुमार के घर पहुंचे तो पूर्व से सुनियोजित रणनीति के तहत अक्षय कुमार ने दो अपराधियों को दबोच लिया. अपराधियों को पकड़ने के बाद बेउर के 70 फीट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने दोनों अपराधियों को जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना बेउर थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाने की पुलिस ने 70 फीट रोड पहुंचकर दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई.
बेउर थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शशि कुमार एवं अजय बहादुर सिंह हैं। दोनों बक्सर के रहने वाले हैं. इन लोगों ने कुछ दिन पूर्व अमन शोरूम के मालिक से 5 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की थी. गुरुवार को दोनों अपराधी रंगदारी का पैसा लेने अक्षम के घर पहुंचे थे.थाना प्रभारी के अनुसार अक्षय कुमार ने बेउर थाने में अपराधियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.