कुदरत का करिश्मा, एक साथ 5 बच्चों को महिला ने दिया जन्म

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  सीवान जिले से एक  महिला द्वारा एकसाथ 5 बच्चों को जनने का अद्भुत मामला सामने आया है.सिवान शहर के वार्ड नंबर 28 के इस्माइल शाहिद तकिया मुहल्ला निवासी मोहम्मद झुन्ना की पत्नी फूलजहां खातून ने सीवान सदर अस्पताल में पांच बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें 3 लड़की और 2 लड़के हैं. पूरे जिले में एकसाथ 5 बच्चों के जन्म की चर्चा हो रही है. लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं.

फूलजहां खातून सीवान सदर अस्पताल में दूसरी बार मां बनी हैं. इसबार उन्होंने पांच बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें 3 लड़की और 2 लड़के हैं. डाक्टरों के अनुसार पांचों बच्चे स्वस्थ्य हैं और अस्पताल की निगरानी में हैं. डॉक्टरों के अनुसार एक बेटी का वजन 1.1 किलोग्राम और बाकी बच्चों का वजन 1-1 किलोग्राम है. सभी बच्चों को आईसीयू वार्ड में रखा गया है. फिलहाल डॉक्टर बच्चों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. सीवान सदर अस्पताल की प्रभारी उपधीक्षक रीता सिन्हा ने बताया कि पांचों बच्चों का जन्म सिजेरियन तरीके से हुआ है. फिलहाल, सभी स्वस्थ हैं लेकिन इन्हें निगरानी में रखना आवश्यक है. इसलिए हमलोग लगातार नजर बनाए हुये हैं.

पहले से फूलजहां खातून की एक 5 साल की बेटी है. फूलजहां खातून के पति पहले विदेश में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद वह सीवान आकर यहीं मजदूरी करने लगे हैं. बच्चों के जन्म के बाद रिश्तेदार भी फूलजहां खातून और उनके बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. आपको बता दें, कि अक्सर जब ऐसे एक साथ इतने बच्चों का जन्म होता है तो लोग उत्सुकता के साथ इससे जुड़ी जानकरी के लिए अस्पताल पहुंचते हैं.

Share This Article