कटिहार : मौलवी अपराध गिरोह का कुख्यात लालेश्वर उर्फ लालू साहनी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मौलवी अपराध गिरोह का कुख्यात लालेश्वर उर्फ लालू साहनी को  गिरफ्तार किया है. सहायक थाना क्षेत्र में दो अलग अलग अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी समेत तीन लोगों को सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने के बाद एक पिस्टल – एक देशी कट्टा समेत 11 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

अपराधी हवाई अड्डा मशान घाट के समीप अपराध की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने धर दबोचा. अपराधियों में से एक कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी मौलवी गिरोह का बताया जा रहा है.अपराधी का नाम लालेश्वर साहनी उर्फ लालू साहनी उर्फ लालू रविदास है. लालेश्वर और श्रीकांत मंडल बिहार – झारखंड के कई जिलों में हत्या – लूट – रंगदारी समेत कई मामलों में आरोपित है. कटिहार के बलिया बेलोन के जिलापरिषद सदस्य के पुत्र राजू रॉय के हत्या में भी शामिल रहा है.

इसकी तलाश बिहार के पूर्णिया – किशनगंज – कटिहार और झारखंड के साहेबगंज पुलिस को तलाश थी. मौलवी गिरोह के ये दोनों सदस्य डकैती और पेशेवर हत्या में शामिल थे. कई जिलों के शामिल अपराधी तीन वर्षों से जेल में बंद थे और लालेश्वर तीन महीना पूर्व राजू हत्याकांड में जमानत पर बाहर था. लालेश्वर उर्फ लालू समेत सभी तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कटिहार पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि दिवाली के अवसर पर इन लोगों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article