नवादा : शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के मोकामा गांव के जंगलों में शाम को रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने शराब के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान में जंगलों में फल फूल रहे शराब कारखानों में शराब की चार भट्टी को ध्वस्त किया गया और शराब बनाने वाले कई उपकरण को भी नष्ट किया गया. मौके से दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोकामा गांव के जंगलों में शराब बनाने को लेकर लगातार सूचना मिल रहे थे.

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम में एसआई सतीश कुमार पीएसआई धीरज कुमार एवं डीएपी एवं बीएमपी के जवान शामिल थे जंगल में मौजूद चार भट्टी को ध्वस्त किया गया 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शराब चुराने वाले कई उपकरण के अलावे अलुमिनियम की बड़े तसली बरामद किया गया.

साथ ही 2000 हजार लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. मौके से दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया और छापेमारी की भनक लगते ही अन्य कारोबारी जंगलों एवं पहाड़ों के रास्ते का उपयोग करके भागने में सफल रहे हालांकि भागने वाले शराब धंधेबाजजों की पहचान की जा रही है शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर के कार्रवाई की जाएगी

सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट

Share This Article