सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल शाम ही चुनाव प्रचार थम चूका है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. कल चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें खूब सुनाया. वहीं, आज एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार की पोल खोल दी. साथ ही उन पर संगीन आरोप भी लगाये.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, बिहार पुलिस के एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में की गई है. डीएसपी के पद पर कार्यरत दिलीप झा को जेडीयू की तरफ से 25 बूथों की जिम्मेवारी दी गई है. इसके साथ ही कहा कि, सरकार को उपचुनाव में अपनी हार का खतरा सता रहा है इसलिए तबादला होने के बाद भी एक विशेष अधिकारी की पोस्टिंग वहां पर की गई है.
कहा कि यह उपचुनाव नीतीश कुमार और उनकी सरकार के साथ का सवाल है इसलिए दिलीप कुमार झा जो 3 साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर हैं को चुनाव में भी जिम्मेवारी सौंपी गई है. वह जेडीयू के लिए काम करते हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया. कहा कि, सरकार अब वर्तमान सरकार से छुटकारा चाहती है.