कांग्रेस प्रभारी ने RJD को फिर से निशाने पर लिया, लालू यादव की सोनिया गांधी से बात को भी नकारा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार हलचल मची हुई है. कल शाम ही उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार थम चूका है. आज से डोर टू डोर कैंपेन शुरू होगा. इस बीच महागठबंधन के बीच तल्खी ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल, उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भकचोन्हर दास कहने के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ता गया है. लालू यादव ने कांग्रेस के खिलाफ और भी कई बयान दिए हैं.

वहीं, अब एक बार फिर से कांग्रेस ने राजद को निशाने पर ले लिया है. दरअसल, कल कांग्रेस द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने लालू यादव को ही निशाने पर ले लिया. भक्त चरण दास ने लालू यादव की सोनिया गांधी से बात को भी नकार दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर बातचीत हुई होती तो प्रभारी के नाते मुझे इसकी जानकारी होती. यह झूठी बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष से लालू यादव की बातचीत हुई है.

भक्त चरण दास इतना पर ही नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि, आरजेडी को कांग्रेस के खिलाफ जितना बोलना है, बोले, लेकिन अभी BJP के खिलाफ बोलने की जरूरत है, जिस पर वे खुलकर नहीं बोल रहे हैं. बता दें कि, राजद से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए दास ने कुछ दिन पहले BJP और RJD के बीच अंदर-अंदर साठगांठ करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर उन्होंने एक बार फिर से तंज कस दिया है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि, राजद से अलग होने के बाद कांग्रेस के पारंपरिक मतदाता वापस आ रहे हैं. राजद से अलग होने का फैसला सही था.

Share This Article