डॉक्टर की लापरवाही से हुई जच्चे-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक व कर्मी फरार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में झोला छाप डॉक्टर की वजह से अब तक कई लोगों की जान गयी है. इस बीच राजधानी पटना से खबर सामने आ रही है कि जहां प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी तो वहीं कुछ देर बाद मां ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, डॉक्टर के साथ कर्मी भी अस्पताल से फरार हो चुके हैं. मृतका की पहचान सोनी देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है.

इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, गर्भवती सोनी देवी को सुबह अस्पताल लाया गया. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर डिलीवरी करा रहे थे. इसी दौरान नवजात की मौत हो गयी. वहीं, मृतका के परिजन का कहना है कि, लापरवाही बरतने के कारण उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि नवजात की मौत के बाद सोनी की तबीयत भी बिगड़ गयी. यह देख परिजन उसे एक राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाने लगे.

लेकिन, इसी दौरान सोनी ने भी अपना दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. हंगामा और बवाल को देखकर अस्पताल में तैनात डॉक्टर व अन्य कर्मी भाग खड़े हुए. बवाल की सूचना पाते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों को शांत कराया. अस्पताल के 2 कर्मियों को हिरासत में भी ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. शिकायत दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article