सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा के समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गयी है. उनकी परेशानियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बीच अब खबर सामने आई है कि दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा सांसद प्रिंस राज को एक नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, प्रिंस राज पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने अग्रिम जमानत को चुनौती दे डाली है. कोर्ट ने इसी मामले में न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 फरवरी 2022 तक उन्हें जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
बता दें कि, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद प्रिंस राज को युवती से रेप के मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी. इस मामले में कोर्ट ने प्रिंस राज को कहा था कि, इस मामले में अभी भी पुलिस जांच चल रही है तो जब भी पुलिस जांच के लिए उन्हें बुलाएगी तो उन्हें हाजिर होने पड़ेगा और इस जांच में सहयोग करना होगा. वहीं, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि, एक युवती ने प्रिंस राज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. वहीं, पीड़िता द्वारा नई दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी थी.
जिसके बाद दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी. हालांकि, प्रिंस राज ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को पहले ही झूठा बताया था. उनका कहना था कि, उन पर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं और उन्हें साजिशों के तहत केवल फंसाया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर प्रिंस राज की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है. दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक, 17 फरवरी 2022 तक उन्हें जवाब दाखिल करना होगा.