लालू के विवादित बयान के बाद गरमाई सियासत, सोनिया गांधी ने की उनसे बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव कई सालों के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. इसी के साथ लालू यादव के भकचोन्हर वाले बयान के बाद सियासत गरमा गयी है. लगातार इसे लेकर राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू यादव से फोन पर बात की है. इसी के साथ अब कयासों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

लालू यादव का सोनिया गांधी से फोन पर बात होना ऐसे समय में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोनिया ने अपनी पार्टी के महासचिवों, बिहार प्रभारी और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के साथ दिल्ली में हुई अति महत्वपूर्ण बैठक के बाद लालू प्रसाद से फोन पर बात की. वहीं बता दें कि, लालू यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान बिहार में कांग्रेस को उसकी स्थिति क्या है या उसकी हैसियत क्या है, उसे लेकर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कांग्रेस को लेकर सारी बातों को खुलकर सामने रखा था.

उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर वाली पार्टी है.  आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस के साथ हाल में हुए तकरार के लिए ‘छुटभैए’ नेताओं को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि किसी ने भी कांग्रेस की उतनी ‘मदद’ नहीं की है, जितनी हमने (आरजेडी) ने की है. वहीं, बता दें कि, आज लालू यादव मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. जिसके बाद अब तमाम राजनीतिक पार्टियों की नजर उन्हीं पर टिकी हुई है. लालू यादव आज करीब 6 साल बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

Share This Article