कटिहार से दिल दहला देने वाली खबर आई सामने, वोट नहीं दने पर जिंदा जलाने की कोशिश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पंचायत चुनाव के बाद हिंसा का दौर जारी है. ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले का है. यहां शख्स ने चुनाव में एक पक्ष को वोट नहीं दिया तो उसके समर्थकों ने पहले तो पीड़ित के साथ मारपीट की और बाद में पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना  कटिहार के मनसाही प्रखंड का है. बताया जाता है कि कटिहार में पंचायत चुनाव में मतदान न देने से, गुस्साए विपक्षी उम्मीदवार संजय सिंह और उसके सहयोगी और परिजनों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े कमर से बेल्ट खोलकर सरेआम गांव में पहले पीटा. उसके बाद आग के हवाले कर दिया.

फिलहाल पीड़ित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. आरोप है वार्ड सदस्य संजय सिंह के पक्ष में वोट नहीं देने पर उनके समर्थक संजय दास और अन्य कई लोगों ने नरेश साह को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. एक दिन पहले भी नरेश साह के साथ मारपीट की गई थी. फिर पंचायती के नाम पर बुलाकर उसे पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. 

जानकारी के मुताबिक, नरेश साह की हालत गंभीर है और उसका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. नरेश साह के परिजनों का आरोप है कि वार्ड सदस्य संजय सिंह के समर्थकों द्वारा मारपीट करने की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद नरेश को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article