सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां थानेदार के घर आर्थिक अपराध इकाई ने आज सुबह छापेमारी की है. थानेदार की पहचान सारण के डोरीगंज के पूर्व थानेदार संजय प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं, EOU द्वारा थानेदार के दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. टीम के द्वारा एक तरफ मुजफ्फरपुर तो वहीं दूसरी तरफ बेतिया में रेड मारी गयी है. खबर की माने तो, अवैध बालू के बिक्री में थानेदार के शामिल होने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, EOU के द्वारा थानेदार के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि, कोरोना काल के सारण में बालू के अवैध खनन का खेल जमकर हुआ था और उस दौरान संजय प्रसाद डोरीगंज के थानेदार थे. वहीं, थानेदार संजय प्रसाद पर बालू माफिया का साथ देने को का आरोप लगा है. इस दौरान ही थानेदार ने करोड़ों के धन अर्जित किये.
वहीं, जब थानेदार के बारे में सरकार को पता चला तब मामले की जांच की गयी. इस जांच के दौरान थानेदार पर जो भी आरोप लगे थे उन्हें सही पाया आज्ञा. जिसके बाद EOU की रेड मारी गयी. इस मामले का खुलासा होने के बाद थानेदार को सस्पेंड करते हुए उसका ट्रांसफर दूसरे रेंज में कर दिया गया था. EOU ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पूर्व थानेदार संजय प्रसाद के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज की. वहीं, अब उनके दो ठिकानों पर छापेमारी जारी है.