लालू यादव से सियासी टिप्स लेने के बाद तेज प्रताप ने दे दी कांग्रेस को चेतावनी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में आने के साथ ही कांग्रेस पर हमला कर बिहार की सियासत गरमा दी है. रविवार की देर रात लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे के घर जाकर मुलाकात की. अपने पिता से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव के सुर बदले बदले से नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले तक कांग्रेस का पक्ष लेने वाले तेज प्रताप यादव ने अब कांग्रेस और कन्हैया कुमार को चेतावनी दी है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट (Tweet) कर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के जरिए कांग्रेस पर हमला किया है.

उन्होंने लिखा है कि गांधी के नाम पर छल करने लोग गांधीवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए लिखा है कि, सुधर जाइए वरना जनता चुनाव में वोट के जरिए सुधार देगी. बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन टूट चूका है. इसको लेकर कुछ दिनों पहले तक तेज प्रताप यादव पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस का साथ खड़े नजर आ रहे थे. कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन की बात कर रहे थे. लेकिन रविवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद अब तेज प्रताप यादव के सुर बदल गए हैं.

कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना तेजप्रताप ने ट्वीट कर हमला किया था. तेज प्रताप यादव ने कन्हैया को गैंग वाला बताया था.अब जिस तरह से बारबार तेजप्रताप यादव अपना स्टैंड बदल रहे हैं, शायद ही कांग्रेस उनसे कोई उम्मीद कर सकती है.तेजप्रताप एक तरफ जगदानंद सिंह के खिलाफ खड़े हैं वहीं उनकी बहन ने जगदानंद सिंह को अपने परिवार का दुखसुख का साथी बता दिया है.

Share This Article