सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप का 52वां वर्षगांठ समारोह धूम धाम से मनाई गयी | जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पूरा विश्व आपदाओं से जूझ रहा है | और ऐसे में भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए मार्गों और उनके संदेशों को आत्मसात करने की जरूरत है | उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध मैं इसी शांति स्तूप से पूरे विश्व को और सत्य और करुणा का संदेश दिया |
इस अवसर पर राजयपाल को विश्वशांति स्तूप के मुख्य पुजारी टी ओकोनोगी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया | मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाबोधी टेंपल गया के मुख्य पुजारी भिक्षु चालिन्दा के अलावे कई विदेशी मेहमान मौजूद थे । दरअसल 2019 में विश्व शांति स्तूप के 50 वीं वर्षगांठ पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिस्सा लिया था ।उसके बाद कोविड- के कारण 2020 में समारोह आयोजित नहीं किए गए थे बल्कि पूजा-पाठ की औपचारिकताएं पूरी की गई थी ।मगर इस बार लोगों में विश्व शांति स्तूप के वर्षगांठ को लेकर खासा उत्साह दिखा ।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट