दीपावली, छठ और काली पूजा को लेकर आदेश जारी, जानिए क्या है बेगूसराय में प्रशासन की तैयारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व दीपावली छठ और काली पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छठ घाटों पर भीड़ नहीं लगाने और काली पूजा में मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पूजा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन पर भी चर्चा हुई। बैठक में काली पूजा को लेकर कहीं भी पूजा पंडाल, संस्कृति कार्यक्रम और मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है। पूजा पंडालों में भीड़ न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। श्रद्धालु एक एक कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा पंडालों में पूजा करेंगे। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। सार्वजनिक जगहों पर लोगों के एकत्रित होने से पहले मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए।

वहीं बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की छठ पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत बैरिकेडिंग व घाटों पर सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने एवं सैनेटाइजर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके साथ लोगों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक लोग अपने घरों पर ही छठ महापर्व मनाएं और घाट पर आए तो गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखें। बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article